Work From Home पॉलिसी को जल्द खत्म करेगी TCS, इस दिन से स्टाफ को जाना होगा ऑफिस

TCS Ends Work From Home : टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम सुविधा को खत्म करने की बात कही है। आने वाले 15 नवंबर से सभी कर्मचारियों को ऑफिस ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को work-from-home की सुविधा कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से ही दे दी थी और अब आखिरकार लगभग 3 सालों बाद अपने सभी कर्मचारियों से नवंबर में ऑफिस ज्वाइन करने को कहा है।

TCS अब नहीं देंगी work-from-home की सुविधा

उम्मीद है कि नवंबर के बाद TCS घर से काम करने की अनुमति नहीं देगी। जिसका मतलब है कि हर कर्मचारी को काम के लिए कार्यालय जाना होगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने कर्मचारियों को वापस कार्यालय बुला रही है क्योंकि 95% से अधिक कर्मचारियों को आंशिक रूप से टीका लगाया गया है और 70% से अधिक को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। बता दें कि टीसीएस ने बीते दिनों अपने पहले 3 महीनों की बिजनेस का खुलासा किया था। जिसमें 5.21% फायदा होने की बात कही गई थी। इसको अगली तिमाही में और बढ़ान के साथ वर्तमान में गिरते बाजार को देखते हुए work-from-home नीति को खत्म करने की तैयारी कर रही है।

TCS ने नहीं की सैलरी में कटौती

बीते कुछ समय से कंपनी पर सैलरी काटे जाने के आरोप लगाए जा रहे थे। लेकिन कंपनी ने इस तरह के सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमने किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की है और छह लाख ज्यादा कर्मचारियों के पूरे वेतन का भुगतान करेंगे। बता दे इंफोसिस और विप्रो ने ऑपरेटिंग मार्जिन के दबाव को जिम्मेदार ठहराते हुए वेरिएबल पे के कुछ प्रतिशत में कटौती करने की बात कही है। रिपोर्ट की मानें तो विप्रो अपने वहां काम कर रहे फ्रेशर और जूनियर स्तर कर्मचारियों के वेतन में 30% तक की कटौती कर सकती है।

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट

Related Articles

close