JSSC CGL की परीक्षा में इन अभ्यर्थियों को मिलेगी खास सुविधा, जेएसएससी ने दी जानकारी, 2025 पदों पर होगी भर्तियां

JSSC CGL Vacancy: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा की तैयारी JSSC ने पूरी कर ली है। लंबे इंतजार के बाद इसी महीने की 21 और 22 सितंबर को ये परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी।

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट में समय समय पर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। नया निर्देश श्रुतलेखक और स्क्राइब को लेकर जेएसएससी ने जारी किया है। निर्देश के मुताबिक कुल 52 परीक्षार्थियों को स्क्राइब और श्रुतलेखक की सुविधा दी जायेगी।

जेएसएससी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपना स्टेटस देख सकते हैं। आपको बता दें कि स्नातक योग्यताधारी परीक्षा को लेकर काफी दिनों से इंतजार चल रहा है। कई बार परीक्षा की तारीख टलने के बाद इस बार परीक्षा की तारीख एक बार फिर जारी की गयी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके लिए उनके निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 21 और 22 सितंबर को परीक्षा आयोजित होगी।

जेएसएससी ने बताया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के कुछ दिन पूर्व ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। निर्धारित स्टेप को फोल कर परीक्षार्थी खुद से अपना एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे। आपको बता दें कि JSSC की तरफ से आयोजित होने वाली JSSC CGL परीक्षा के जरिये कुल 2025 पदों पर भर्तियां होगी। इस परीक्षा के लिए कुल 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE- 2023) के तहत 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 335 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए पांच पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 252 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 195 पद, अंचल निरीक्षक के लिए 185 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए आठ पद शामिल है।

लातेहार: नदी में नहाने के दौरान 6 बच्चियां डूबी, एक की मौत, एक लापता

Related Articles

close