राजू श्रीवास्तव को आ गया होश : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर बड़ी खबर… 15 दिन बाद आज आया होश, सुधरने लगी तबीयत

नयी दिल्ली: कामेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर आयी है। राजू श्रीवास्तव होश में आ गये हैं। 15 दिनों तक कोमा में रहने के बाद अब राजू श्रीवास्तव होश में आ गये हैं। लगातार उनकी तबीयत में भी सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि हार्ट अटैक के बाद बीते 15 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है। हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे। हर कोई राजू के सेहतमंद होने की दुआएं कर रहा है और अब राजू को आखिरकार होश आ गया है।

राजू श्रीवास्तव के PRO और एडवाइजर अजीत सक्सेना कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया है। राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है। राजू के तमाम फैंस जो उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे थे, उन्होंने भी अब राहत की सांस ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया. इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया।

होटल में वर्क आऊट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। अब खबर ये है कि वो होश में आ गये हैं। ये उनके परिवार और फैंस केलिए बड़ी राहत की बात है। बीते दिन डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है. राजू के इलाज के लिए डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं।

रवीना टंडन ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया करवा चौथ: शेयर की प्री- सेलिब्रेशन की PHOTO और Video शिल्पा शेट्टी भी नजर आई

Related Articles

close