“डीसी गिरिडीह तत्काल मामले की जांच करें” सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन, उपायुक्त को दिया निर्देश
गिरिडीह। गिरिडीह से एक खबर आयी है। बदमाशों ने एक घर को पूरी तरह से तोड़ दिया है। इस मामले में अब मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया है। दरअसल टूटे फुटे घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया के मुताबिक गिरिडीह जिला के सरिया थाना अंतर्गत के बेहरवाटांड में गुंडे के द्वारा घर को ढाह दिया जा रहा है।
.@GiridihDc तत्काल मामले की जांच करें और मामला सही पाए जाने पर दोषियों कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूचित करें। https://t.co/dwmlsBFIQe
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2024
पोस्ट में बताया गया है कि इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है। इस तरह की कार्रवाई की न प्रशासन और न ही न्यायालय की अनुमति है। थाना में शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। आवेदन देने के उपरांत भी प्रशासन मौन है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई इस जानकारी पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया है। हेमंत सोरेन ने इस मामले में पोस्ट को डीसी गिरिडीह को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई कर जानकारी भेजने को कहा है। उन्होंने x हैंडल पर लिखा है कि डीसी गिरिडीह तत्काल मामले की जांच करें और मामला सही पाए जाने पर दोषियों कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूचित करें।