Rohit Sharma: टी20 से संन्यास लेने की क्या थी असली वजह? रोहित ने अब जाकर खोला राज

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीता था. अब दूसरा टेस्ट कानपुर में चल रहा है, जो बारिश से लगातार प्रभावित है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक ताजा पॉडकास्ट में अपने टी20 रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की. रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास लेने की असल वजह क्या थी.रोहित शर्मा ने कहा आप अपनी फिटनेस को कैसे मैनेज करते हैं, आप अपने दिमाग को कैसे मैनेज करते हैं और आप खुद को कैसे ट्रेन करते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप खेल के लिए कैसे तैयार होते हैं. दिन के अंत में हमारा काम खेल के लिए 100 प्रतिशत तैयार रहना और खेल जीतने के लिए प्रदर्शन करना है. फिर अगर आप अच्छा नहीं कर पाते, तो उस तैयारी में फिटनेस भी शामिल है.

रोहित शर्मा का टी20I करियर कैसा रहा?

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था. वो 2007 और 2024 में 2 टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं. रोहित टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.

मैच- 159

रन- 4231

औसत- 32.05

स्ट्राइक रेट-140.89

शतक- 5

अर्धशतक- 32

World Cup Cricket : भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 230 रनों का लक्ष्य, रोहित शतक, तो सूर्यकुमार अर्धशतक से चूके, विराट 0 पर लौटे

Related Articles

close