CTET परीक्षा के अभ्यर्थी ध्यान दें! आवेदन भरने के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं शेष, इस तरह भरे अपना आवेदन फटाफट, पढ़े पूरी जानकारी
CBSE CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। आज आवेदन भरने की आखिरी तारीख है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू की थी।
आज आखिरी दिन इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं फॉर्म और आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख आज यानि 16 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।
सीटीईटी प्राइमरी लेवल (Class I to V) के पेपर में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा/ 4 साल का बीएलएड/समकक्ष कोर्स होना चाहिए। वहीं CTET जूनियर लेवल (Class VI to VIII) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन के साथ 2 साल का डिप्लोमा/बीएड में न्यूनतम 50 प्रतिशत/4 साल का बीएलएड/ आदि होना जरूरी है।
जानिये क्या है परीक्षा का पैटर्न
सीबीएसई सीटेट की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के में दो पेपर होते हैं। पेपर-II सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे की शिफ्ट में लिया जाएगा। वहीं पेपर-I दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दोनों परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
जिसमें भाषा, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। सीबीएससी सीटीईटी में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी (NCL) वर्ग उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क पेपर I या II के लिए 500 और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है।