झारखंड: वोटिंग के लिए मिली छुट्टी में इस बार नहीं हो पायेगी आउटिंग, चुनाव की तारीख के ऐलान में आयोग का है ये खास प्लान

Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आयेंगे। इस बार चुनाव का शेड्यूल चुनाव आयोग ने बड़ा सोच समझकर घोषित किया है।

पिछले साल के विधानसभा चुनाव और इस साल के लोकसभा चुनाव के शेड्यूल की वजह से आलोचना झेल चुके आयोग ने इस बार ना सिर्फ तारीखों को तय में ऐहितियात रखा है, बल्कि दिन का चयन भी काफी सोच समझकर किया है।

दरअसल साल 2023 में जब मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के लिए तारीखें तय हुई थी, तो उस दौरान कई त्योहार आड़े आ गये थे।

लिहाजा राजस्थान में चुनाव की तारीख को रिशेड्यूल करना पड़ गया था, वहीं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में छठ के दौरान चुनाव की तारीख पड़ने की वजह से वोटिंग प्रतिशत काफी कम हो गया था।

एक गलती और आयोग ने और की थी। चुनाव की अधिकांश तारीख वीकेंड यानि शुक्रवार को थी, जिसकी वजह से लोग चुनाव के दिन मिली छुट्टी में वोटिंग के बजाय आउटिंग पर निकल गये थे।

लिहाजा इस बार चुनाव की तारीख आयोग आयोग ने दीवाली-दशहरा के बाद रखी है, तो वहीं दिन भी बुधवार का रखा है, ताकि चुनाव की छुट्टी मिले, तो उसका इस्तेमाल सिर्फ वोटिंग में हो। झारखंड में 13 नवंबर भी बुधवार है और 20 नवंबर भी बुधवार है। उसी तरह से महाराष्ट्र में भी 20 नवंबर को चुनाव है यानि वो दिन भी बुधवार है।

सीमा हैदर झारखंड में भी : इंस्टाग्राम में हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने महिला पोलैंड से पहुंच गई झारखंड

आज जब चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा था, तो मुख्य चुनाव आयुक्त ने बकायता इस बात का जिक्र भी किया, कि चुनाव का दिन हमने बुधवार रखा है।

जाहिर है आयोग चाहता है कि इस बार मतदाता ना वीकेंड के चक्कर में वोटिंग छोड़े और ना ही त्योहार की वजह से मतदान केंद्र पहुंचने से वंचित हो, आयोग हर हाल में चुनाव का प्रतिशत बेहतर करना चाहता है। पिछली बार वोटिंग का प्रतिशत जो गिरा था, इस बार आयोग उसे बेहतर करना चाहता है।

Related Articles

close