‘Rohit Sharma : ईमानदारी से कहूं तो’, मोहम्मद शमी की वापसी पर Rohit Sharma का बड़ा बयान
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहले टेस्ट से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी मुश्किल
रोहित ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि चोट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शमी का चयन मुश्किल हो सकता है. इसका मतलब है कि शमी के टीम में वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज कितना जरूरी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेली जाएगी. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इसके परिणाम WTC के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को तय करेंगे.
हर मैच जीतने की रणनीति
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया हर मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरती है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए मैच का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश के बावजूद टीम ने जीत के लिए प्रयास किया था, और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही मानसिकता लेकर खेला जाएगा.