बड़ी खबर- चुनाव के पहले शिक्षकों की सैलरी बढ़ी: राज्य सरकार ने दिया दशहरा गिफ्ट, शिक्षकों की सैलरी में तीन गुना बढोत्तरी का ऐलान

Teacher Salry : चुनाव के पहले शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की सैलरी तीन गुना बढ़ा दी है। दशहरा पर राज्य सरकार ने ये बड़ी खुशखबरी महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने दी है। महाराष्ट्र में मुसलमानों को तोहफा देकर शिंदे सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है।

मदरसा में पढ़ाने वाले टीचरों की सैलरी बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार के फैसले के मुताबिक, नॉर्मल टीचर की सैलरी 6 हजार से 16 हजार की गई है, जबकि B.Ed वाले टीचर की सैलरी 8 से 18 हजार की गई।

महाराष्ट्रल में बीजेपी की अगुआई वाली महायुती सरकार ने मुस्लिम अल्प संख्य कों और पिछड़े समुदायों को लुभाने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं। माना जा रहा है कि ये फैसले अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्या न में रखकर लिए गए हैं। मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे की अध्योक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मदरसा टीचरों के वेतन और मौलाना आजाद फाइनेंशियल कॉरपोरेशन की वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने का फैसला लिया गया।

वहीं डीएड की डिग्री वाले प्राइमरी टीचर्स की सैलरी लगभग तीन गुना बढ़ाकर 16 हजार रुपए कर दी गई है. अभी उन्हेंर 6 हजार रुपए मिलते थे। वहीं बीएड वाले सेकेंडरी स्कूमल टीचर्स को अब 18 हजार रुपए मिलेंगे. उन्हेंु अभी तक 8 हजार रुपए मिलते थे। जाकिर हुसैन मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्की म के तहत राज्ये सरकार ने मदरसों को धार्मिक पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने के लिए भी कहा है।

11 दिन से थाने में सजा काट रहा डॉगी.... पुलिस के लिए बना सरदर्द ...जेब से खर्च कर जुटानी पड़ रही खुराक ....भौंक-भौंककर दिन भर करता है डिस्टर्ब

इसके तहत मदरसों में विज्ञान, गणित, समाजशास्त्रम, अंग्रेजी, मराठी, हिंदी और उर्दू पढ़ाए जाने का प्रस्ताइव है. राज्या के अल्पणसंख्यमक मंत्रालय ने मौलाना आजाद फाइनेंशियल कॉरपोरेशन की वर्किंग कैपिटल को 600 करोड़ से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपए करने का प्रस्तालव दिया है. इसका इस्तेंमाल अल्प़संख्य़क समुदाय के लोगों को अलग-अलग कामों के लिए लोन देने के लिए किया जाएगा।

Related Articles

close