लेडी SI ने महिला वकील को पिटवाया: तलाक के केस को लेकर हुआ था विवाद, महिला वकील बोली, गुंडे भेजकर पिटवाया

Regional News: महिला सब इंस्पेक्टर पर महिला वकील ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला वकील का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी ने गुंडे भेजवाकर उसकी पिटाई करायी। मामला सहरसा का है। सुपौल के सदर थाने की SI नीलू कुमारी पर आरोप लगने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला वकील का कहना है कि ‘डाइवोर्स केस की सुनवाई थी। वो लड़के के साथ कोर्ट पहुंची थी। तभी SI दरोगा नीलू कुमारी सादे कपड़ों में लड़की पक्ष के साथ आई।

आरोप के मुताबिक SI ने कहा कि ‘तुम केस लड़ रही हो। ऐसे लोगों का साथ क्यों दे रही हो। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और हाथापाई होने लगी। साथी वकीलों ने बीच बचाव किया।”SI ने कहा था कि 4 दिन बाद तुम्हें पता चलेगा कि मैं कौन हूं। उसने कहा कि मैं पिस्टल और वर्दी लिपि सिंह के ऊपर फेंक चुकी हूं। तुम मुझे नहीं जानती हो। अगले दिन मेरे घर पर 5 लोग आए। मेरा नाम पूछा। इसके बाद कमरा बंद कर के मेरे साथ मारपीट की। मेरी मां को भी धक्का दे दिया।’

महिला वकील एकता झा ने बताया कि ‘वह सहरसा व्यवहार न्यायालय में वकील के तौर पर काम करती हैं। बीते 7 अक्टूबर को एक केस को लेकर जीआर कोर्ट में गई थीं। जहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी से नोकझोंक हो गई थी। घटना के अगले दिन मेरे घर में 5 लोग घुसे। कमरा बंद कर दिया।

वीडियो कॉल पर किसी को दिखाकर मेरी पहचान करवाई फिर कमरा बंद कर दिया। मेरे साथ लात-घूंसे, पिस्टल के बट से मारपीट की। मैं ग्राउन में थी, मेरे कपड़े उताकर वीडियो बनाया। इस दौरान वीडियो कॉल पर वो किसी को ये सब दिखाते रहे। SI नीलू कुमारी ने ही बदमाशों को भेजा था।

झारखंड में गठबंधन खतरे में, राजद कई सीटों पर बिगाड़ रही है कांग्रेस का खेल, पार्टी की बढ़ी टेंशन

Related Articles

close