नक्सलियों की भाजपा नेताओं को धमकी : पार्टी छोड़ने का फरमान, सदस्यता अभियान को मजबूत करने का लगाया आरोप

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा के दो नेताओं को पार्टी से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है। नक्सली मड्डे एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर प्रेस नोट जारी किया है। आरोप है कि भोपालपट्टनम के संभाग अध्यक्ष यालम वेंकटेश्वर और युवा मोर्चा के नेता बिलाल खान विभिन्न गांवों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत कर रहे है।

दो भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने का भेजा फरमान

भोपालपटनम के दो भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने का आदेश दिया गया है। नक्सली नेता ने उन पर आरोप लगाया है कि वे पटनाम के आस-पास के आश्रमों और पोटाकेबिन प्रमुखों से 20,000 से 30,000 रुपये की उगाही कर रहे हैं और ऐसा न करने पर उन्हें धमका रहे हैं। नक्सली नेता ने यालम वेंकटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। साथ ही, नेता ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने का आग्रह किया है।

बीजापुर में नक्सलियों की क्रूरता

बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की क्रूरता सामने आई है। सोमवार को नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक ताती कन्हैया बामनपुर पंचायत के पोसदपल्ली गांव का रहने वाला था। नक्सलियों ने घटनास्थल पर अपने मड्डे एरिया कमेटी का एक लिखित नोट छोड़ा है। इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय में भय का माहौल है। पूरा मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का है।

श्रद्धा कहें या अंधविश्वास? 55 साल के बुजुर्ग ने देवता पर दिखाया अंधविश्वास ,अधेड़ की गई जान …

Related Articles

close