घोर कलियुग! पैसे की खातिर भाई ने बहन से ही कर ली शादी, भांडा फूटा तो मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

Brother Sister Merrage । पैसा ना जाने किसी इंसान को कितना नीचे गिरा देता है। सरकारी पैसे लेने के खातिर एक भाई ने अपनी बहन से ही शादी रचा ली। अब इस मामले में खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामला यूपी के हाथरस का है।

जहां दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सिकंदराराऊ के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू निवासी दो विवाहिताओं की फिर से शादी व एक रिश्ते के भाई बहन की शादी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर 2023 को हाथरस महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें 217 जोड़ों की शादी कराई गई थी। सिकंदराराऊ के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां के रहने वाले कई लोगों ने एसडीएम और पालिका के अधिशासी अधिकारी से पत्र देकर शिकायत की थी कि पालिका के एक कर्मचारी ने मोहल्ले की दो महिलाओं की फिर से शादी करा दी।

इधर, इस मामले में विगत में तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच गठित कर अपात्रों से दिए गए सामान को रिकवर कर लिया गया था। यहां तक कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जांच अपात्र पाए जाने के बाद मिलने वाले 35 हजार रुपये की धनराशि को रोक दिया गया था।

सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने के बाद फिर से मामले ने सुर्खियां पकड़ ली हैं।रिश्ते के भाई-बहन की शादी कराने का भी आरोप लगाया था। इस मामले की जांच अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र ने की थी। इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई थी। इधर, चार अपात्रों की धनराशि पर रोक लगाते हुए सामान की वसूली गई थी। फिलहाल सोशल मीडिया में इसे लेकर खूब बहस छिड़ी है।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शिक्षक पर लगा छात्र को पीटने का आरोप, अभिवावक ने दर्ज कराया मामला

Related Articles

close