विधायक ने मंत्रालय की छत से लगायी छलांग, विरोध जताने के लिए पहुंचे थे मंत्रालय, फिर आक्रोश में उठाया ये कदम

Big News: मंत्रालय में एक विधायक ने आत्महत्या की कोशिश की है। घटना में मंत्रालय में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक विधायक ने तीन मंजिल से छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक विधायक नरहरि जिरवाल ने मंत्रालय भवन से छलांग लगा दी। जिरवाल ने मंत्रालय के केंद्र में लगे सुरक्षा जाल को पार कर लिया। आदिवासी विधायक आज सुबह से ही मंत्रालय में धरना दे रहे थे। सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी इन विधायकों ने रास्ता रोका।

हरि जिरवाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं। तीसरी मंजिल से कूदने के बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने विधायक नरहरी और उनके समर्थकों को जाली से नीचे उतारा। फिलहाल मंत्रालय में सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह पर बिठाया गया है। कूदने के दौरान वह सुरक्षा जाली पर अटक गए।

आंदोलनरत इन विधायकों की मांग है कि आदिवासी आरक्षण के तहत धनगरों को आरक्षण नहीं दिया जाए। जानकारी केअनुसार, नरहरी जिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। जिरवाल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए। हालांकि, नीचे जाली रहने के कारण सभी की जान बच गई। बता दें कि जिरवाल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक हैं।

जिरवाल के कूदने से पहले से पहले कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, लेकिन यह बैठक नाकाम रही। इसके बाद जिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही कूद गए। इससे कुछ घंटे पहले नरहरि ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे को हमारी बात सुननी होगी। अगर वह नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है।

SI- ASI के 300 से ज्यादा तबादले: पुलिस विभाग में हुए जंबो तबादले, देखिए किसे कहां भेजा गया....

Related Articles

close