DSP घूस लेते गिरफ्तार : 20 लाख रिश्वत लेते डीएसपी सहित तीन गिरफ्तार, एक केस के मामले में ले रहा था बिल्डर से घूस

DSP Arrest : 20 लाख घूस लेते डीएसपी को गिरफ्तार किया गाय है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ये बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए के एक सीनियर अधिकारी को अरेस्ट किया है। अधिकारी के साथ उसके दो एजेंटों को भी दबोचा गया है। आरोप है कि तीनों घूस ले रहे थे। पर शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप में तीनों को पकड़ा गया है।

सीबीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपी अधिकारी की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि सीबीआई को रिश्वत के बारे में एक इनपुट मिला था।

दरअसल, रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए से जुड़े कांड में पटना शाखा के अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) रहे डीएसपी पर भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस मामले का सत्यापन होने के बाद सीबीआई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया।

CM के सुरक्षा प्रभारी DSP विमल कुमार को ED का समन, दो AK-47 बरामदगी से जुड़ा है मामला

Related Articles

close