शिक्षिका ने बच्चों को हथौड़े से मारा, परिजनों ने किया स्कूल में बवाल, बीईओ ने दिया घटना पर जांच का आदेश

Teacher News: शिक्षिका छात्रों को हथौड़ी से पीटती थी, शिकायत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। घटना जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लिलमी की है। जहां शिक्षिका नीतू कुमारी पर चार बच्चों को लकड़ी के हथौड़े से पीटने का आरोप लगा है।

इस पर छात्रों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। प्रभारी शिक्षका नीतू कुमारी ने बताया कि स्कूल से कई सामान चोरी हो गए थे। इसलिए हमने बच्चों को डांटा।

शिक्षिका ने कहा कि बच्चों को उन्होंने नहीं मारा है, सिर्फ डाटा और इसके अलावा कुछ नहीं किए। हल्का से ठोके थे। बच्चों के कंधे पर चोट के निशान के बारे में कहा कि हम हल्का से ठोके थे।

इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि किसी भी शिक्षक को बच्चों को पीटने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच की जाएगी।

आरोप है कि घंटी बजाने वाला हथौड़े से पीटने का आरोप क्लास पांच का आयुष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार क्लास चार, अमित कुमार क्लास पांच और राकेश कुमार क्लास पांच के बच्चों ने लगाया है। छात्र आयुष कुमार का कहना है कि बिना किसी गलती के ही नीतू मैम ने कंधे पर हथौड़े से मारी। परिजनों का कहना है कि अगर बच्चे गलती करे तो डांटे।

लेकिन ऐसी चीजों से नहीं मारना चाहिए। जिससे बच्चे की जान को खतरा हो जाए। कई ग्रामीणों ने प्रभारी शिक्षिका पर मध्यान भोजन सही से नहीं देने और बच्चों से काम करवाने का भी आरोप लगाया।

दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिये क्या है पूरा मामला

Related Articles

close