महाराष्ट्र चुनाव: NCP शरद पवार ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 नाम शामिल

Maharashtra Assembly Elections: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इससे पहले, पहली लिस्ट में शरद पवार गुट की ओर से 45 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी, और अब दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है.

दूसरी लिस्ट में अकोला से अमित भांगरे को चुनावी मैदान मेंं उतारा गया है. वहीं, एरंडोल से सतीश पाटिल को टिकट दिया गया है. गंगापुर से सतीश चव्हाण को प्रत्याशी बनाया गया है.

किसे कहां से मिला टिकट

1. एरंडोले – सतीश अन्ना पाटिल

2. गंगापुर – सतीश चव्हाण

3. शाहपुर – पांडुरंग बरोरा

4. परंदा – राहुल मोटे

5. बीड – संदीप क्षीरसागर

6. आर्वी – मयूरा काले

7. बगलान – दीपिका चव्हाण

8. येवला – माणिकराव शिंदे

9 सिन्नर – उदय सांगले

10. डिंडोरी – सुनीता चारोस्कर

11. नासिक पूर्व – गणेश गीते

12. उल्हासनगर – ओमी कालानी

13. जुन्नर – सत्यशील शेरकर

14. पिंपरी सुलक्षणा – शीलवंत

15. खड़कवासला – सचिन दोडके

16. पार्वती – अश्विनीताई कदम

17. अकोले – अमित भांगरे

18. अहिल्या नगर शहर – अभिषेक कलमकर

19. मालशिरस – उत्तमराव जानकर

20. फलटण – दीपक चव्हाण

21. चंदगड नंदिनीताई – भाबुलकर कुपेकर

22. इचलकरंजी – मदन करांडे

PF Withdrawal: अपने PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे निकालें और पीएफ निकासी के नियम, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Related Articles

close