झारखंड: 9 प्रत्याशियों का ऐलान, देखिये पार्टी ने किसे-कहां से उतारा चुनाव मैदान में, पार्टी ने किया जीत का दावा…

Jharkhand Candidate : झारखंड में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची लगातार पार्टियां जारी कर रही है। इसी कड़ी में अब माकपा (सीपीआईएम) ने नौ विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

इनमें चार विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया। जारी सूची में मांडर विधानसभा सीट से माकपा ने डॉ कीर्ति सिंह मुंडा को प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है ।

वहीं तमाड़, बहरागोड़ा, मांडर और सिसई से पार्टी प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।पार्टी अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक, एक महिला और सामान्य से तीन प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया है।

सीपीआईएम ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील की है। मांडर विधानसभा क्षेत्र से माकपा की प्रत्याशी और शहीद सुभाष मुंडा की पत्नी कीर्ति सिंह मुंडा ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

घूस लेते दारोगा गिरफ्तार: 40 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत, 14,000 रुपये की पहली किस्त लेते हुआ गिरफ्तार

Related Articles

close