MP News : रीवा में 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव में शामिल हुए CM मोहन यादव, कहा- विकास में नया कीर्तिमान बनाएगा विंध्य, छत्तीसगढ़ का भी होगा विकास
भोपाल। मध्यप्रदेश के रेवांचल का हृदय रीवा में ‘वाइब्रेंट विंध्य’ के नाम से पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। देर शाम तक चलने वाली इस कांक्लेव में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समेत औद्योगिक संस्थानों से उनके प्रतिनिधि भी पहुंचे।
बता दें कि, रीवा में आयोजित इस कांक्लेव में सीएम ने कहा कि, 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव आज रीवा में है, जो सबसे ज्यादा सफल होगा। अभी तक मप्र में 2.45 लाख करोड़ का निवेश मिला… तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार, रीवा इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जिला मंडला (म.प्र.) में स्थित MP Tourism Resort के लिए अंश इंफ्रा रायपुर एवं मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के बीच आशय पत्र(LOI)साझा किया गया।
अंश इंफ़्रा रायपुर के चेयरमेन अजय नायर में पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ आशय पत्र साझा किया। अंश इंफ़्रा कवर्धा ज़िले के चि़ल्फी में रेस्टोरेन्ट और होटल का संचालन कर रहा है। साथ ही कम्पनी का एक रिसोर्ट मुक्की गेट के रास्ते पर निर्माणाधीन है।