Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 84 सेंकेंड के शुभ मुहूर्त में घर बैठे ऐसे करें पूजन

अयोध्या: : 22 जनवरी यानी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. आज देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. रामलला की नगरी अयोध्या में दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक शुभ मुहूर्त में होगी. हरिद्वार के पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली के द्वारा जानते हैं कि अयोध्या में 84 सेंकेंड का अभिजीत मुहूर्त है ऐसे में जो लोग वहां नहीं जा पाए, जो यहां पर हैं या मंदिरों में हैं या कहीं और हैं, उन लोगों को क्या करना चाहिए।

84 सेंकेंड में अभिजीत मुहूर्त ऐसे करें पूजन

पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली के मुताबिक, जो लोग अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और हर कोई जा भी नहीं पाएगा तो जो जहां है, वहां राम का नाम ले, राम का भजन करे. राम शब्द ही हमारे यहां शाश्वत है, सतयुग से लेके अब तक जो है भले ही राम दशरथ के यहां पुत्र के रूप में जन्मे हों. जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे अपने अपने स्थान पर बैठकर राम राम का नाम जाप करें, राम से बड़ा कोई मंत्र नहीं है, कोई जाप नहीं है।

राम से कोई और मंत्र बड़ा नहीं है, राम जिसमें है वही सबसे बड़ा मंत्र है. हर कोई मंत्र को याद नहीं कर सकता हर कोई मंत्र का जाप नहीं कर सकता. तो राम जो सब में रमाया हुआ है, राम का मतलब है जो सब में रामायण जीवकण, हर जगह राम समाया हुआ है इसलिए राम नाम से ऊपर कोई और नहीं।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पत्नी के नाम खरीदी गई संपत्ति का मालिक कौन? पति-परिवार या स्वयं पत्नी, हाईकोर्ट ने फैसले में कहा...

ये है पूजन का शुभ मुहूर्त

रामलला का पूजन अभिजीत मुहूर्त में होगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच अयोध्या में नए मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसी अभिजीत के 84 सेकंड में धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे से शुरू हो जाएगी. ये मुहूर्त काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा।

Related Articles

close