तीर-धनुष से लैस सड़कों पर उतरा आदिवासियों का हुजूम, अजय तिर्की बोले.. चल सकता है यहां तीर धनुष

Crowds of tribals took to the streets armed with bows and arrows, Ajay Tirkey said… bows and arrows can work here.

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ से पहले ही झारखंड में तनाव की स्थिति है। आदिवासी संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऐहितियातन पुलिस के भी इंतजाम किये गये हैं। राजभवन के लिए आदिवासी संगठन पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ निकले हैं। इससे पहले केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में मोराबादी में प्रदर्शनकारियों का जुटान हुआ, जिसके बाद सभी राजभवन की तरफ कूच कर गये। ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इधर राजभवन के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के इंतजाम किये गये हैं। मोरहाबादी से जुलूस की शक्ल में निकले प्रदर्शनकारी राजभवन के पास जाकिर हुसैन पार्क के पास बने धरना स्थल में पहुंच गए हैं। यहां सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि पूरी तैयारी है। हम लोग विरोध करेंगे। बंगाल में ईंट-पत्थर चला है। अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड में तीर-धनुष चलेगा। आपको बता दें कि कल ही ईडी की तरफ से पूछताछ किया जाना है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री से पूछताछ होगी।

इधर ईडी की कार्रवाई का आदिवासी संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि ईडी इस तरह से काम कर रही है, जैसे केंद्र सरकार का ठेका ले रखी है। ईडी वहीं काम करती है जहां भाजपा की सरकार नहीं है। जहां भाजपा की सरकार है वहां काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अगर ईडी स्वतंत्र एजेंसी है तो उन जगहों पर भी छापेमारी करिए जहां भाजपा की सरकार है। ईडी भाजपा की पार्टी बनकर काम कर रही है।

Agriveer Recruitment: अग्निवीर बनने के लिए आवेदन शुरू, झारखंड के युवा इस तरह भरें आवेदन, इन पदों पर होगी भर्तियां, देखिये पूरी जानकारी

Related Articles

close