महिला सिपाही के पति के साथ फरार हुई BPSC टीचर, शिक्षिका को मकान किराए पर देना पड़ा भारी, दर्ज हुआ केस
दरभंगा: जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक महिला सिपाही को अपने घर में बीपीएससी से चयनित होकर आई शिक्षिका को किराए का कमरा देना काफी महंगा पड़ गया। बीपीएससी शिक्षिका और महिला सिपाही के पति के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। जनवरी में महिला सिपाही के पति को अपने प्रेम जाल में फंसाकर फरार हो गई। इसे लेकर महिला सिपाही ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है वह अपने पति के साथ अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ सैदनगर में किराए का मकान लेकर रहती थी। अभी वर्तमान में वह पुलिस केंद्र के सरकारी आवास में रह रही है।
महिला सिपाही ने बताया कि जिस समय वह किराए के मकान में रहती थी उसी समय पड़ोस के गांव की रहने वाली लड़की किसी के माध्यम से मुझसे जान-पहचान कर बीपीएससी शिक्षक की काउंसिलिंग में आई थी। इस दौरान वह करीब एक माह तक उसके किराए के मकान में रही। इसी दौरान उसके पति का उसके साथ अवैध संबंध हो गया। कुछ दिन बाद उक्त शिक्षिका का बहेड़ी प्रखंड के एक मध्य विद्यालय में पोस्टिंग हो गया।
महिला सिपाही ने बताया कि उनका पति कुछ दिन पहले अचानक बिना बताए चले गए हैं। जब मैं शिक्षिका से बात करती हूं तो वह मुझे धमकी देती है। जब पति के मोबाइल पर बात करती हूं तो वह कहते हैं कि मुझे शिक्षिका के साथ ही रहना है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।