Video: उर्फी जावेद को पत्थर मारने की उठी मांग तो एक्ट्रेस ने पत्थरो से ही बना डाली ड्रेस

मुंबई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी अतरंगी फैशन चॉइस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अपने स्टाइल और बोल्ड अंदाज से उर्फी सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आ जाती हैं। लेकिन उर्फी के यूनिक आउटफिट आइडियाज कई बार उन्हें ट्रोल्स के निशान पर ला देते हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस कभी भी लोगों को खुद पर हावी नहीं होने देतीं और ट्रोल्स को करारा जवाब देती हैं। एक बार फिर से उर्फी जावेद ने साबित कर दिया है कि फैशन और अतरंगी आइडियाज के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी पत्थर से बनीं ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

दरअसल एक ट्रोल ने उर्फी को लेकर कहा था कि ‘इसे पत्थर से मारना चाहिए।’ इस ट्रोलर का उर्फी ने अपने बेहद ही यूनिक अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया। फैशन आइकन उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और पत्थर से बनी ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी अलग-अलग रंग के छोटे-छोटे पत्थर से बना आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी के ऊपर छोटे-छोटे पत्थर गिरते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एकदम से एक्ट्रेस पत्थर से बने आउटफिट में नजर आने लगती हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “हां कमेंट ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। मुझे दोष मत देना, कमेंट को दोष दें।” उर्फी का यह अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग उनकी क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की फुकरे 3 ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ! विश्वभर में किया अपना नाम

Related Articles

close