मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी: मजदूरों के बदले JCB का हो रहा उपयोग, विभागीय मेहरबानी या अधिकारी – ठेकेदार की सांठगांठ, देखें VIDEO
गढ़वा। केतार प्रखंड क्षेत्र के परती कुशवानी में इन दिनों मनरेगा का काम मजदूरों की बजाय मशीनों से कराया जा रहा है। ऐसे में मजदूर काम के अभाव में अपने घर परिवार भी नही चला पाते हैं। विभागीय कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की जुगलबंदी का आलम है कि दर्जनों मजदूरों की पेट पर लात मार देते है।
ऐसा ही एक ताजा मामला केतार प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के पंचायत परतीकुशवानी में चल रहे मनरेगा योजनाओं के तहत छाता कुंड उच्च विद्यालय में खेल निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग धड़ल्ले से दिनदहाडे किया जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है और वे पलायन करने को मजबूर हो रहे है। बताया जाता है कि परती कुशवानी पंचायत में मनरेगा योजना के द्वारा छाताकुण्ड हाई स्कूल में खेल मैदान का कार्य में मजदूरों से नहीं कराकर जेसीबी मशीन से कराई गई है।
मनरेगा योजना का एग्रीमेंट से पूर्व ही जेसीबी मशीन से कार्य करा लिया जाता है। बाद में पीआरएस के द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस बारे में मानवाधिकार कार्यकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना में इतनी बड़ी लापरवाही की जा रही है मगर अधिकारियों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे न सिर्फ बेरोजगारी बढ़गी, सरकारी कार्यालयों में अराजकता भी बढ़ रही है।
वहीं अभियंता कार्यस्थल का निरीक्षण किए बिना ही काम पास करते हैं। इस तरह वरीय पदाधिकारियों की आंखों मे धूल झोंककर मनरेगा योजना के साथ-साथ मजदूरों की रोजी रोटी से भी खिलवाड़ कर कर्मी व जन प्रतिनिधि चांदी काट रहे हैं। वहीं मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से उनके परिजनों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
क्या कहते है अधिकारी
काम कराया गया बंद, मामले की होगी पूरी जांच
काम को बंद करा दिया गया है। और विभागीय अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है। मनरेगा योजना में जेसीबी चलना सख्त मना है। इस पूरे मामले की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता – राजीव कुमार जेई
काम बंद करने की प्रक्रिया
तत्काल काम को बंद कर कर कर दिया गया है योजना को बंद कर दी जाएगी- दीपक कुमार, मनरेगा रोजगार सेवक
इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है
मुझे इस मामले में जेसीबी चलने की जानकारी नहीं थी जानकारी मिलने के बाद तत्काल मशीन को हटाने एवं योजना को बंद करने का सूचना अधिकारी को दे दिया गया है
क्या कहते हैं BDO
तत्काल काम को बंद कर दिया गया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी- बीडीओ , नंद जी राम
सौजन्य भारत दृष्टि न्यूज़