मानवता शर्मसार: भाई भाई के झगड़े में चाचा ने कर दी 3 साल के भतीजे की हत्या, मासूम को झाड़ी में फेंका
धनबाद। जिले के निरसा प्रखंड में मानवता शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपने भाई से विवाद होने के बाद तीन साल के भतीजे की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
प्राप्त सूचना के अनुसार, निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी निवासी शैलेश राम का तीन साल का बेटा शिवा दो दिनों से लापता था. उसने इस मामले की शिकायत थाने में भी की थी. लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल सका था. बुधवार को सुबह फाइव के इंक्लाइन के पास झाड़ियों से चिरकुंडा पुलिस ने मासूम का शव बरामद किया.
क्या कहना है पुलिस का
स्थानीय पुलिस ने कहा की शुरू में तो आरोपी पिंटू कुछ भी साफ साफ नहीं बता रहा था. लेकिन जब पुलिस ने दबाव बढ़ाया तो वह टूट गया और उसने पूरी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि उसका अपने भाई के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रभारी ने बताया
लापता बच्चे शिवा का शव मिलने की सूचना जंगल मे आग लगने जैसी फैल गई. इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग चिरकुंडा थाना पहुंचे. इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले शिवा के पिता शैलेश राम ने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से चिरकुंडा पुलिस बच्चे की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि बच्चे का चाचा पिंटू राम उसको लेकर जाते हुए देखा है. जिसके बाद पुलिस ने चाचा पिंटू पर शक गहरा गया।