SDM ऑफिस में किसान ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर, बचाने में एसडीएम भी झुलसे, जानें पूरा मामला

बड़ी खबर: मेरठ जिले के मवाना में एक किसान ने एसडीएम ऑफिस के कैंपस में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कंबल और पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े। एसडीएम भी केबिन से निकल कर आग बुझाने में जुट गए। किसान को आग से बचाने में एसडीएम मवाना भी झुलस गए। आग से बुरी तरह से झुलसे किसान को मवाना सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस घटना के बाद राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

जगवीर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने दफ्तर में अंदर जाकर एसडीएम को अपनी शिकायत दी। जिसमें लिखा कि उसकी जमीन को वन विभाग ने अपनी बताकर गलत तरीके से जोत दिया है। वन विभाग उसकी जमीन छीनना चाहता है। शिकायत देकर जगवीर जैसे ही एसडीएम के दफ्तर से बाहर निकला उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली।

पुलिस हुई डिजिटल: इस थाने में अब रिश्वत के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा, SP ने दिया जांच का आदेश

Related Articles

close