झारखंड में सियासी उथल पुथल के बीच शिबू सोरेन से हेमंत सोरेन की मुलाकात, लंबी चली चर्चा, X पर हेमंत सोरेन ने लिखा…

रांची। झारखंड में चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। खुद X पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन और मां के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की है। हालांकि मुलाकात की वजह उन्होंने सोशल मीडिया पर नव वर्ष पर मां पिता के आशीर्वाद लेने को बताय है। आपको बता दें कि ईडी के समन और सरफराज अहमद के इस्तीफे के बीच ये कयास है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं।

खबर ये भी है कि वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर भी लग सकती है। शिबू सोरेन के साथ मुख्यमंत्री की मुलाकात इसी नजरिये से देखा जा रहा है। बुधवार को विधायक दल की बैठक होने ही है, जिसमें सहयोगी दलों से प्रदेश के राजनीति हालात पर चर्चा होगी। दरअसल ईडी के समन की तारीख के लिहाज से 5 जनवरी को मियाद खत्म हो रही है। खबर है कि पूछताछ में नहीं पहुंचने पर ईडी अब गिरफ्तारी की तैयारी में है।

हेमंत सोरेन इस संबंध में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं। हेमंत सोरेन ने मंगलवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन से मुलाकात की। वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी हुई जिसमें सीएम के सचिव विनय चौबे भी शामिल रहे।दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सात समन के बाद भी सीएम पूछताछ के लिए तैयार नहीं हुए। माना जा रहा है कि ईडी बड़ी कार्रवाई के मूड में है।इस बीच राजभवन में बंद लिफाफे की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। अगर राजभवन का लिफाफा खुला और हेमंत सोरेन की सदस्यता चली गई, तो झारखंड सरकार खतरे में आ जाएगी। इसी तरह अगर ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने का फैसला लिया तब भी महागठबंधन की सरकार पर संकट छाएगा।

Ramgadh Road Accident: ब्रेक फेल ट्रेलर ने बस समेत 3 गाड़ी में मारी टक्कर, कंडक्टर समेत 7 गंभीर घायल

Related Articles

close