ASI ने की खुदकुशी: ऑफिस के बैरक में मिली लाश, बोले पिता- ‘छठ में घर आने वाला था’

Crime news: ASI ने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गांधी मैदान थाना इलाके के ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में लाश मिली है। मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है। मृतक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई है। अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे। अजीत भोजपुर के रहने वाले थे।

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। अजीत के पिता विनोद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दीपावली पर घर आना चाहता था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली। दीपावली की शाम बेटे का फोन आया था। मैंने कहा कि तुम घर आ जाओ। छुट्टी नहीं मिलने का हवाला देकर कहा कि अभी पर्व का समय है। विभाग से छुट्टी नहीं मिलेगा। छठ में प्रयास करेंगे। कहा था कि सब कुछ ठीक है आप लोग अच्छे से दीपावली मनाइए। बच्चों का ख्याल रखिएगा। मुझे विश्वास नहीं है कि उसने खुद को गोली मारी है।

5वीं व 8वीं कक्षा में अब जनरल प्रमोशन नहीं: स्कूली बच्चों के शैक्षणिक स्तर को लेकर बड़ा फैसला, गजट नोटिफिकेशन जारी, झारखंड में.....

Related Articles

close