झारखंड: बागी नेताओं पर पार्टी का बड़ा एक्शन, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता…
Jharkhand: Party's big action against rebel leaders, party showed the way out to three leaders contesting independent elections...
Jharkhand Vidhansabha Election: बागियों पर कांग्रेस ने एक्शन लेना शुरू कर दियाहै। चुनाव में नुकसान होने की आशंका के मद्देनजर पार्टी की तरफ से तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दियाहै। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश के बाद कार्रवाई की गयी है। जिन बागियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वो सभी चुनाव मैदान में हैं और पार्टी नेताओं के समझाने पर भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया।
पार्टी की तरफ से जिन तीन नेताओं पर कार्रवाई की है, उसमें कांग्रेस देवेंद्र सिंह बिट्टू, लातेहार के जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव और कांग्रेस नेता इसराफिल अंसारी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बताया गया है कि मुनेश्वर उरांव मनिका से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, पांकी से देवेंद्र सिंह बिट्टू पार्टी और इसराफिल अंसारी गोमिया विधानसभा में निर्दलीय मैदान में हैं।
आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह बिट्टू पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में उतरे है, वहीं इसराफिल अंसारी गोमिया विधानसभा में झामुमो के गठबंधन के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के खिलाफ मैदान में हैं। इस चुनाव में भाजपा कांग्रेस और झामुमो तीनों बड़ी पार्टियों के लिए बागी काफी चुनौती बने हुए हैं। हालांकि बागियों पर कांग्रेस ने कार्रवाई तो की है, लेकिन भाजपा और झामुमो की तरफ से बागियों पर अभी एक्शन नहीं किया गाय है। ऐसे में इंतजार है कि क्या दूसरी पार्टी भी एक्शन की तैयारी में है।