झारखंड में सीबीआई का छापा, वोटिंग के पहले जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन, कई जगहों पर चल रही छापेमारी, 30 लाख कैश भी बरामद

CBI raid in Jharkhand, big action by investigating agency before voting, raids going on at many places, Rs 30 lakh cash also recovered

CBI Raid in Jharkhand : चुनाव की सरगर्मियों के बीच झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में छापेमारी की है। झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल और बिहार में भी छापेमारी जा रही है।

 

अब तक की जानकारी के मुताबिक 17 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है। इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं। केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं।

 

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त की है. टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाता और पटना में छापेमारी कर रही है। साहिबगंज में सीबीआई ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जिनके यहां छापेमारी हुई, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है।

 

1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें झारखंड के 3 जिले साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल में रेड जारी है। इसके अलावा कोलकाता और पटना में भी टीम जांच कर रही है।सूचना है कि CBI ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त किए हैं।

 

सीबीआई की टीम सुबह 11 बजे से मिर्ज़ाचौकी के पत्थर व्यवसाई रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, पतरू सिंह, ट्विंकल भगत के आवास पर रेड कर रही हैं. वही बारहरवा में भगवान भगत, कृष्णा साह और सुब्रतो पाल के कार्यालय और आवास पर रेड हो रहा हैं, जबकि उधवा में आफताब आलम के घर और कार्यालय में सीबीआई जांच कर रही हैं. साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ की अवैध खनन मामले में ईडी और सीबीआई लगातार जांच कर रही हैं।

पोर्न फिल्म दिखाकर शिक्षक ने छात्रा के साथ किया छेड़खानी, मां ने कराया मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

close