मंडल मुर्मू का सर काटकर लाने वाले को 50 लाख का ईनाम: जानिये कौन साहुल हांसदा? जिसे दुमका पुलिस ने दबोचा, जानिये क्यो लिखी थी ये बात…

50 lakh reward for the person who brings Mandal Murmu's severed head: Know who is Sahul Hansda? Who was caught by Dumka police, know why he wrote this...

Jharkhand News: सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने राजनीतिक हलचलें बढ़ा दी है। मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को 50 लाख का ईनाम देने की घोषणा करने वाले पुलिस ने हालांकि गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर काफी चर्चाएं हैं।

दरअसल सोशल मीडिया का एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें संताल हूल का नेतृत्व करनेवाले अमर शहीद सिदो कान्हू परिवार के वंशज और मुख्यमंत्री सह बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को पचास लाख रुपए देने की घोषणा की गयी थी।

पुलिस ने आरोपी को दुमका से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम साहुल हांसदा है और वो दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदडीह का रहनेवाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री करने के लिए एक ह्वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम उसने सेल्स एंड सर्विस दिया है।

उसके इसी ग्रुप में पाकुड़ के उसके मित्र किसराज ने मंडल मुर्मू के बीजेपी में जाने की खबर की कटिंग पोस्ट की थी।

साहुल ने उसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह विवादित पोस्ट किया था। साहुल हांसदा ने बताया कि मंडल मुर्मू बरहेट से हेमंत सोरेन का प्रस्तावक था। उसके बीजेपी में जाने की इस खबर को देखकर उसने तैश (आवेश) में आकर लिख दिया था कि उसका सिर काटनेवाले को 50 लाख देकर सम्मानित किया जाएगा।

साहुल हांसदा ने बताया कि वह दुमका का रहनेवाला है. सोशियोलॉजी से ग्रेजुएट है। कोई रोजगार नहीं मिलने पर उसने सोशल मीडिया के जरिए ही पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री के लिए मीडिएटर के रूप में काम शुरू कर दिया।

उसके परिवार में पिता जोसेफ हांसदा की मौत हो चुकी है, जबकि मां लिली सोरेन कोरोना में मर चुकी है। पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है।

Related Articles

close