पॉकेटमार है भारतीय जनता पार्टी…हेमंत सोरेन ने 500 सिलेंडर के दावे पर भाजपा पर बोला बड़ा हमला, ये ऐसा पॉकेट काटेगा कि पता….

Bharatiya Janata Party is a pickpocket...Hemant Soren made a big attack on BJP on the claim of 500 cylinders, it will cut pockets in such a way that you don't know....

Hement Soren: भाजपा और झामुमो के बीच इस चुनाव में कड़ी टक्कर दिख रही है। चुनाव प्रचार से लेकर घोषणा पत्र तक में भाजपा और झामुमो में कड़ा मुकाबला दिखा। प्रचार के दौरान दोनों पार्टियां एक दूसरे की पोल खोलने में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बीच भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। 500 रुपये में भाजपा के गैस सिलेंडर देने के वादे पर हेमंत सोरेन ने जोरदार हमला बोला है।

हेमंत सोरेन ने भाजपा को पाकेटमार पार्टी कहा है। सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा है कि ये लोग पाकेटमार है, पॉकेट ऐसा काटेगा की पता भी नहीं चलेगा।

 

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा कह रही है कि 500 रुपये में सिलेंडर देंगे। इनसे पूछिये कि असाम में इनकी सरकार है, क्या वहां 500 रुपये सिलेंडर मिल रहा है।

इनकी सरकार छत्तीसगढ़, बिहार में है, क्या वहां लोगों को ये 500 रुपये गैंस सिलेंडर दे रहे हैं। यहां ये लोग खाली झूठ बोलते हैं। ये लोग पॉकेटमार है, पॉकेट ऐसा काटेगा की पता भी नहीं चलेगा।

 

हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग अभी रोटी की बात करते हैं। खूंटी, सिमडेगा, गुमला गवाह है कि डबल इंजन की सरकार में 2019 के पहले हाथ में राशन कार्ड लेकर भाग-भागकर मर गये। उन्होने कहा कि वो उस वक्त कई लोगों के घर गये, उसी वक्त हमने संकल्प लिया कि भाजपा को यहां से हटाना होगा, नहीं तो आदिवासी,. मूलवासी यहां नहीं बचेगा।

गढ़वा: मोहब्बत जिंदाबाद! वरमाला के पहले फरार हुई दुल्हन ने आशिक संग रचायी शादी, जिद से जीती प्यार की दुनिया

 

हेमंत सोरेन ने इस दौरान चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में ऐसी क्या आपदा आ गयी थी कि अबुआ सरकार को 5 साल भी पूरे नहीं करने दिया गया चुनाव आयोग द्वारा?

भाजपा जो बोलेगी, वही कठपुतली संस्थाओं द्वारा किया जाएगा क्या? चुनाव आयोग ने एक डेढ़ महीना पहले ही चुनाव की घंटी बजा दी। राज्य बनने के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ था। जब भाजपा की सरकार थी, तो कभी ऐसा नहीं किया गया। लेकिन इस बार समय से पहले चुनाव हो रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव आयोग को जरूर ये अधिकार है कि 6 महीने पहले वो कहीं भी चुनाव करा सकता है। लेकिन अधिकार होने का ये मतलब थोडे ना है कि जब मन करे तब चुनाव करा दे।

राज्य में कोई ऐसी विपदा नहीं थी कि चुनाव समय से पहले कराना पड़े। हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता की सेवा कर रहे थे, तो चुनाव आयोग ने समय से पहले चुनाव करा दिया।

Related Articles

close