कासगंज में दर्दनाक हादसा: मिट्टी की ढ़ाही में दबकर 4 महिलाओं की मौत,20 से अधिक महिलाओं और बच्चों के दबे होने की आशंका

कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कस्बा मोहनपुरा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मिट्टी की ढ़ाही (मिट्टी का ढेर) के नीचे दबकर 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों के दबे होने की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए खेतों में गए थे और अचानक ढ़ाही गिर गई।

कैसे हुआ यह हादसा?

यह हादसा आज सुबह कासगंज के मोहनपुरा कस्बा में हुआ। यहां के रामपुर और कातौर गांव के बीच महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए गए थे। जैसे ही वे मिट्टी निकालने लगे, मिट्टी का ढ़ाही अचानक गिर पड़ा और लोग इसके नीचे दब गए। इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

बचाव कार्य जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि अबतक 4 महिलाओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग दबे हुए हैं, जिनकी जान बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है।

Heart Attack: जानते हैं देर रात खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कितना ज्यादा है! इतने बजे से पहले जरूर कर लें डिनर

Related Articles

close