अब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी: भोजपुरी एक्ट्रेस को आया धमकी भरा कॉल, दो दिन में 50 लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे

Now threat to actress Akshara Singh: Bhojpuri actress received a threatening call, give 50 lakhs in two days, otherwise will kill you

Bhojpuri Actress Akshra Singh: बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के भी कलाकारों को धमकी मिलने लगी है। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को जान से मारने की धमकी मिली है।

अक्षरा के मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगा गया है। अब इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है।

इधर, शिकायत के बाद पुलिस अब दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है। थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई।

इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।इधर इस मामले में पुलिस ने कहा है कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की धमकी की शिकायत की है। मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा।

जानिये कौंन है अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं। अक्षरा सिंह और पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे।

झारखंड: दरिंदगी की हदें पार, ट्यूशन टीचर ने 9 साल की मासूम से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

एक वक्त था जब अक्षरा पवन सिंह पर जान छिड़कती थीं. वो पवन सिंह के प्यार में पागल थीं। शुरुआत में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे अक्षरा पवन के प्यार में पड़ने लगीं और उन्हें दिल दे बैठी। अक्षरा ने बताया था कि वो फिल्में करने के दौरान पवन सिंह से मिली थीं. इसके बाद दोनों ने 2-3 फिल्में भी साथ में की थी.

जिस वक्त अक्षरा पवन से मिली थीं उस वक्त वो काफी कम ऐज की थी. इसी वजह से वो एक्टर की काफी इज्जत करती थीं। इन्हीं वजहों से अक्षरा ने पवन संग ब्रेकअप कर लिया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. हालांकि, पवन ने कभी भी अक्षरा संग अपने विवाद पर कोई बात नहीं की है.

Related Articles

close