झारखंड में बंपर वोटिंग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गदगद, बोले, बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर में अंतिम कील ठोकनी है…

Chief Minister Hemant Soren, elated with the bumper voting in Jharkhand, said, now the final nail has to be hammered in Santal and North Chhotanagpur...

Jharkhand News: झारखंड में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है। 43 सीटों पर हुई बंपर वोटिंग से राजनीतिक पार्टियां काफी उत्साहित है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसे लेकर मतदाताओं का आभार जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज राज्य में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ।

 

सभी वर्ग के लोगों, खासकर बुजुर्ग, युवा, महिला, मजदूर, किसान ने बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर मैं सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों और झामुमो तथा INDIA गठबंधन के सभी सिपाहियों को अनेक-अनेक बधाई देते हुए धन्यवाद देता हूं, जोहार करता हूं।

 

पहले चरण के चुनाव ने स्पष्ट कर दिया है कि आप और हमने मिलकर, झारखण्ड को मजबूत बनाने का जो सपना देखा है, उसे 23 नवंबर से हम मिलकर पूरा करेंगे। भाजपा की साजिशों का अंत कर, बिना रुके, हम दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों के आशाओं और आकांक्षाओ को पूरा करने का काम करेंगे। वादा है यह आपके बेटे और भाई हेमन्त का।

 

जीत रहा है झारखण्ड, बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि ने भाजपा के साजिशों के ताबूत पर अंतिम कील ठोकनी है। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों के लिए हमने दिन-रात मेहनत कर काम किया है। मगर भाजपा ने कभी माताओं-बहनों को हक-अधिकार नहीं दिया। आपकी अपनी सरकार ने राज्य की आधी आबादी को मान-सम्मान देने का काम किया है।

 

सम्मान राशि की चौथी किस्त भी सभी के खाते में आ गयी है। मेरा वादा है आपका यह भाई और बेटा हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। दिसंबर से हर महीने हर मंईयां के खाते में 2500 रुपए की सम्मान राशि जाएगी।

सिपाही बना चौकी प्रभारी: SP ने सिपाही को बनाया चौकी प्रभारी, देश भर में हो रही है इस आदेश की चर्चा

Related Articles

close