झारखंड में बंपर वोटिंग को भाजपा-झामुमो क्यों मान रही अपनी-अपनी जीत की गारंटी? हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी दोनों ने दिये ये नये श्लोग्न
Why are BJP and JMM considering the bumper voting in Jharkhand as a guarantee of their respective victory? Both Hemant Soren and Babulal Marandi gave these new slogans
रांची। पहले चरण में हुई 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग ने राजनीतिक दलों को उत्साह से भर दिया है। झामुमो को उम्मीद है कि मतदाताओं का उत्साह उनके पक्ष में है, तो दूसरी भाजपा इसे अपनी जीत की गारंटी मान रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले चरण के चुनाव के बाद दावा किया है कि बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि ने भाजपा के साजिशों के ताबूत पर अंतिम कील ठोकनी है। वहीं भाजपा ने कहा है कि 20 नवंबर को एक धक्का और दो, झामुमो-कांग्रेस का कुचक्र तोड़ दो!
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मतदान के दौरान हमारे युवा साथियों, माताओं बहनों समेत तमाम मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। आज पूरा दिन झारखंड में परिवर्तन की गूंज सुनाई दी।
परिवर्तन… पेपर लीक करने वाली सरकार की, सीट बेचने वाली सरकार की, जमीन हड़पने वाली सरकार की, खान खदान लूटने वाली सरकार की, लव जेहादियों और लैंड जेहादियों को संरक्षण देने वाली सरकार की, घुसपैठियों को बसाने वाले सरकार की… परिवर्तन हेमंत सरकार की! साथियों, परिवर्तन का यह कारवाँ संथाल परगना की ओर बढ़ चला है।
हमें इसी एकजुटता और रोटी, बेटी, माटी बचाने के संकल्प के साथ संथाल परगना की पहचान बचाने की लड़ाई भी लड़नी है। घुसपैठियों से बहन-बेटियों, जमीनों और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए झामुमो कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है। साथियों, 20 नवंबर को एक धक्का और दो, झामुमो-कांग्रेस का कुचक्र तोड़ दो!
हमारा लक्ष्य आगामी 23 नवंबर को झारखंड में पुनः सुशासन स्थापित कर युवा साथियों को पारदर्शी नियुक्तियां और स्वरोजगार उपलब्ध कराना, माताओं बहनों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना तथा दलित-आदिवासी-पिछड़ा समाज को घुसपैठियों से छीनकर उनका हक़ दिलाना है।
हेमंत सोरेन ने क्या कहा
राज्य में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ। सभी वर्ग के लोगों, खासकर बुजुर्ग, युवा, महिला, मजदूर, किसान ने बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर मैं सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों और झामुमो तथा INDIA गठबंधन के सभी सिपाहियों को अनेक-अनेक बधाई देते हुए धन्यवाद देता हूं, जोहार करता हूं। आज पहले चरण के चुनाव ने स्पष्ट कर दिया है कि आप और हमने मिलकर, झारखण्ड को मजबूत बनाने का जो सपना देखा है, उसे 23 नवंबर से हम मिलकर पूरा करेंगे।
भाजपा की साजिशों का अंत कर, बिना रुके, हम दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों के आशाओं और आकांक्षाओ को पूरा करने का काम करेंगे। वादा है यह आपके बेटे और भाई हेमन्त का। जीत रहा है झारखण्ड, बस अब संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि ने भाजपा के साजिशों के ताबूत पर अंतिम कील ठोकनी है।