ब्रेकिंग: झामुमो को बड़ा झटका, बागी हुए विधायक बीजेपी में हुए शामिल
Breaking: Big blow to JMM, rebel MLAs join BJP
पाकुड़: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। दूसरे चरण के चुनाव होने से पहले झामुमो को बहुत बड़ा झटका लगा है। बागी विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि वे झामुमो से नाराज चल रहे थे ।
लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर में आयोजित चुनावी सभा में झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान कि सभा में भाजपा कि सदस्यता ली।
आपको बता दें कि पाकुड़ जिला में दूसरे चरण 20 नवंबर को चुनाव है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिट्टीपाड़ा के वर्तमान विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाने के बाद विधायक दिनेश मरांडी ने कई बार बयानबाजी की है।