VIDEO- अब CM हेमंत सोरेन का हेलीकाप्टर हो गया खराब, पोड़ैयाहाट में करना था चुनावी सभा को संबोधित, लेकिन फोन से ही…
VIDEO- Now CM Hemant Soren's helicopter has broken down, he was to address an election rally in Podiyahaat, but he did it over the phone...
पोड़ैयाहाट 15 नवंबर 2024। झारखंड में शुक्रवार को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का ही प्लेन खराब नहीं हुआ, बल्कि मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर भी खराब हो गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोड़ैयाहाट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन मुख्यमंत्री चौपर ही खराब हो गया। जिसकी वजह से पोड़ैयाहाट की चुनावी रैली को मुख्यमंत्री को फोन पर ही संबोधित करना पड़ा।
मोबाइल से अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने हमेशा गरीब गुरबा के लिए काम किया, लेकिन भाजपा ने हमेशा ठगने का काम किया है।
झारखंड के हक की बात करने पर जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर फिर से गठबंधन की सरकार बनानी है। हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत पक्की है।
पोडैयाहाट का चुनावी इतिहास
2019 में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 662 मतदाता थे. इनमें से 1 लाख 88 हजार 662 यानी 68.69 प्रतिशत ने मतदान किया था. 2019 में प्रदीप यादव को 77 हजार 350 वोट मिले. वहीं बीजेपी के गजाधर सिंह को 63 हजार 761 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर JMM के अशोक कुमार को 34 हजार 745 वोट मिले थे।
अगर 2014 के चुनाव की बात करें तो जेवीएम की टिकट पर प्रदीप यादव ने बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह को पराजित किया था. उस चुनाव में प्रदीप यादव को 64 हजार 036 वोट मिले थे, तो वहीं बीजेपी के देवेंद्र नाथ सिंह को 52 हजार 878 वोट मिले थे. JMM के अशोक कुमार को 44 हजार 737 वोट मिले थे।
आज हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण पोड़ैयाहाट में तय समय पर अपनी चुनावी सभा में @HemantSorenJMM जी शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने फ़ोन से ही पोड़ैयाहाट की जनता को संबोधित कर INDIA गठबंधन से कर्मठ नेता श्री प्रदीप यादव जी को अपना असीम आशीर्वाद देने हेतु आग्रह किया।
झारखण्ड… pic.twitter.com/CSLLkp6wk0
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) November 15, 2024
जातीय समीकरण की बात करें तो आदिवासी मतदाताओं की आबादी 30 प्रतिशत, मुस्लिम 10, यादव 25, दलित 15, ब्राह्मण 5, और अन्य पिछड़ी जातियों की आबादी लगभग 14 प्रतिशत है. 2000 से 2019 तक प्रदीप यादव पार्टी बदल बदल कर लगातार पांच बार इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद बटोरते रहे हैं.