डिप्टी कलेक्टर घूस लेते गिरफ्तार: जमीन के लिए मांगी थी 1 लाख रुपये रिश्वत, घूस लेते ही ACB ने रंगे हाथों दबोचा

Deputy Collector arrested while taking bribe: He had demanded a bribe of Rs 1 lakh for land, ACB caught him red handed while taking bribe

ACB Raid : एसीबी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। अफसर जमीन के मामले में एक दिव्यांग युवक से ये घूस ले रहा था।

हालांकि जमीन के मामले में NOC के लिए अफसर ने 1 लाख रुपये की डिमांड की थी, बाद में वो 20 हजार रुपये लेने पर राजी हुआ था। बाकी के 10 हजार रुपये जब वो ले रहा था, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के साजा एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को एक विकलांग से 10 हजार की रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसडीएम के साथ होम गार्ड का सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है, जो पीड़ित और एसडीएम के बीच दलाली कर रहा था। जानकारी के अनुसार, तहसील देवकर के ग्राम भठगांव के रहने वाले पीड़ित दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने मामले में कार्रवाई की।

एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि साजा में पदस्थ एसडीएम टेकराम महेश्वरी के सुरक्षा गार्ड गौकरण सिंह के द्वारा दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल से जमीन के डायवर्सन के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की गई थी. युवक की ओर से असमर्थता व्यक्त करने के बाद ₹20000 में सौदा हुआ था। दीपावली के पहले ₹10000 रिश्वत की राशि युवक के द्वारा एसडीम को दे दी गई थी।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी

लेकिन बार-बार वो बाकी के पैसे के लिए दवाब बना रहा था। जिसके बाद बाकी रकम के रूप में फिर से ₹10000 की राशि एसडीएम को दी गई। एसडीएम ने राशि लेने के बाद उसे अपने सुरक्षा गार्ड को दे दिया, जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा गार्ड से ₹10000 जप्त किए हैं। साथ ही एसडीएम और सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर आगे के कार्रवाई की जा रही है। आरोपी एसडीएम को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

Related Articles

close