एक ही परिवार के पांच लोगों ने खा लिया जहर, पति, पत्नी और बेटे की गयी जान, दो की हालत गंभीर, घटना की ये वजह आयी सामने
Five members of the same family consumed poison, husband, wife and son died, two are in critical condition, this is the reason behind the incident
Crime News : कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 लोगों के जहर खा लेने का मामला सामने आया है। इस घटना में पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई, वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर है।
सभी को देर रात ही गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया है, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना में जिंदा बची युवती सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था।
किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है. अब जी नहीं सकते। अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव की ये पूरी घटना है।
सुबह-सुबह परिवार के मुखिया कन्हैया महतो (40) और उसकी पत्नी गीता देवी (35) की मौत हो गई है। वहीं बेटे धीरज (12) ने भी कुछ घंटों के बाद दम तोड़ दिया। अस्पताल में बेटी सरिता कुमारी (16), छोटा बेटा राकेश कुमार (8) भर्ती हैं।
कन्हैया के बड़े भाई ने बताया कि उसने 10 लाख का लोन किया था। उसने ई रिक्शा भी ली थी, लेकिन जल्द ही उसे बेच डाया। उसके बाद वो फास्ट फूड की छोटी सी दुकान चलाने लगा। घर का खर्च उसी से चलता था। युवती ने बताया कि पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर मां और पिताजी ने खुद अनाज में डालने वाली सल्फास की टिकिया खा ली।
उसने कहा कि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने टिकिया मुंह में लेने के बाद उगल दिया था. वहीं कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया था। मृतक के घर पर ही लोन समूह का ग्रुप लगता था। लगभग 16 ग्रुप से मृतक ने लोन लिया था। सभी ग्रुप से 35 हजार से लेकर 80 हजार तक के बीच लोन लिया था। किस्त के दबाव में परिवार वालों ने ये कदम उठाया।