गोविंदा की तबीयत बिगड़ी: चुनाव प्रचार के दौरान गोविंदा के सीने में उठा तेज दर्द, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Govinda's health deteriorated: Govinda suffered severe chest pain during election campaign, was admitted to hospital

Govinda News: एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ गयी है। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा कैम्पेन करने के लिए गए थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा. गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, इस मामले पर अबतक कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई है।

गोविंदा ने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया। लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा। गोविंदा ने लोगों से अपील की कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट दें। घटना के वक्त गोविंदा, जलगांव में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा में जब वो रोड शो कर रहे थे तो उसे बीच में ही रोकना पड़ा.

बता दें कि गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं।कुछ दिनों पहले गोविंदा ने अपने मुंबई स्थित घर में गलती से पैर पर गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा था.

कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा पूरी तरह ठीक होने के लिए घर लौट गए थे।पत्नी सुनीता ने पैपराजी को बताया था कि गोविंदा ठीक हैं. जल्द ही वो लोगों के बीच नजर आएंगे।

खराब तबीयत पर यह बोले गोविंदा

गोविंदा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, पर अभी मेरे सीने में दर्द हो रहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और मुझे यह रोड शो बीच में छोड़ना पड़ेगा। मालूम हो कि गोविंदा पहले कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद थे, और बाद में वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे।

Related Articles

close