कमांडेंट साहब की शादी में हो गया कांड, शादी के रस्म और डांस-मस्ती के बीच हुआ कुछ ऐसा, मच गया बवाल….
A scandal happened in the marriage of Commandant Sahib, something happened in between the marriage ceremony and dance-fun, which created a ruckus....
Shadi me Chori : सब शादी में व्यस्त थे…एक तरफ रस्म चल रही थी, तो दूसरी तरफ डांस और मस्ती हो रही थी। लेकिन कुछ चोरों की नजर इस जश्न पर लग गयी… फिर उसके बाद जो कुछ हुआ, उससे शादी समारोह में हाहाकार मच गया। दरअसल शादी भवन में घुसकर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। 5 लाख रुपए के जेवरात, 25 हजार कैश मिनटों में ही गायब हो गया।
कमाल की बात ये भी है कि ये शादी किसी आम इंसान की नहीं, बल्कि सीआरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेट की थी। अब कमांडेंट की शादी मे हुए इस कांड पर हंगामा मचना ही था। लिहाजा, इधर चोरी की बात सामने आने पर लड़की वालों ने जमकर बवाल काटा ।
दरअसल, सुल्तानगंज निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे आयुष कुमार की शादी भागलपुर के भीखनपुर के गुमटी नंबर 1 के रहने वाले विनय कुमार वर्मा की बेटी पूजा कुमारी से हुई है.मैरिज हॉल के संचालक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार की शादी शनिवार की रात को एक मैरिज हॉल में हो रही थी। इस दौरान मौका पाकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नगद रुपए उड़ा लिए। 5 लाख रुपए के जेवरात, 25 हजार नगद की चोरी होने का आरोप लगाया गया है। मामले में मैरिज हॉल प्रबंधन पर आरोप लगाया गया है। शादी समारोह में आए लड़की पक्ष वालों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक हॉल कर्मियों के साथ हाथपाई भी की गई है। शनिवार की रात को शादी समारोह में आए मेहमान हॉल के कमरे में सोने चले गए. सुबह करीब 4 बजे जब सोकर जगे तो शादी में मिले गहने और नकदी गायब थे।
चोरी की बात सामने आने पर लड़की पक्ष वालों ने जमकर हंगामा किया। लड़की वालों ने मैरिज हॉल के संचालक पर आरोप लगाया कि उनकी संलिप्तता इस घटना में है।
बताया कि लाखों रुपए देकर हॉल बुक किया था. लाखों के गहने चोरी करवा दिए गए. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल की है.