पूर्व मंत्री का निधन: विधानसभा चुनाव से पहले इस पार्टी को लगा झटका, फैली शोक की लहर

Death of former minister: This party got a shock before the assembly elections, wave of mourning spread

रांची। झारखंड में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।इस चुनाव की घड़ी में हरेक दल को पुराने और नए पार्टी नेता की जरूरत होती है ऐसे में किसी पार्टी के वरिष्ठ नेता का निधन उस पार्टी के लिए झटका है। ऐसी  ही एक दुखद खबर रांची के मेडिका अस्पताल से आई है जहां एक वरिष्ठ बीजेपी नेता का निधन हो गया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं गोमिया से 5 बार के विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्रुराम महतो का आज निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. हाल में उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं थी और मेडिका राँची में भर्ती थे. जहाँ ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

..और मिथुन चक्रवर्ती की हो गयी पॉकेटमारी: धनबाद चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मिथुन दा के साथ हुआ कांड, चुनावी रैली के दौरान कर दिया पॉकेट साफ

Related Articles

close