TRE 2 का भी पेपर हुआ था लीक: EOU जांच में बड़ा खुलासा, TRE 3 की तरह TRE 2 का भी पेपर हुआ था लीक, जानिए अब आगे क्या होगा?
BPSC TRE Exam: बिहार में हुए शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक अहम अपडेट आई है। आर्थिक अपराध इकाई की जांच में खुलासा हुआ है कि सिर्फ TRE 3 का ही पेपर लीक नहीं हुआ था, बल्कि इससे पहले TRE 2 का भी रिजल्ट पेपर लीक हुआ था। जांच रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद अब नया विवाद शुरू हो सकता है।
TRE 2 में 1.22लाख अभ्यर्थी हुए थे पास
आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया है। आपको बता दे कि TRE में कुल 1 लाख 22 हजार शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हुए थे। आपको बताएं कि TRE 20की परीक्षा 7 से 15 दिसंबर 2022 के बीच हुई थी। TRE 3 के आरोपी और जेनिथ लोजिस्टिक के मुंशी राहुल के मोबाइल CDR से ये बड़ा खुलासा हुआ है।
EOU की जांच में बड़ा खुलासा
EOU चार सीट में यह भी बताया गया है कि TRE 2 का पेपर ट्रांसपोर्टेशन के दौरान लीक कराया गया था। इसके बदले में राहुल ने उसे गाड़ी भाड़ा के अलावा ₹8000 एक्स्ट्रा दिए थे। यह भी बताया गया है कि एग्जाम से पहले भोजपुर का शिवाकांत सिंह और राहुल तिवारी 2 का प्रश्न पत्र लेकर पटना से मोतिहारी के लिए गया था और फिर उसे लीक कराया गया था।
ट्रांसपोर्टेशन के दौरान कराया था पर्चा लीक
इसके लिए बाकायदा पूरी सुनियोजित साजिश पहले से ही तैयार करके रखी गई थी। पेपर लीक कि अब जानकारी सामने आने के बाद फिर से आशंकाएं गहराने लगी है कि क्या TRE 3 की तरह TRE 2 की भी जांच होगी।
हालांकि मुश्किल इस बात की है कि TRE 2 में चयनित 1 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों की जॉइनिंग हो चुकी है और वह बाकायदा पिछले करीब 1 साल से नौकरी भी कर रहे हैं। ऐसे में इस जांच के खुलासे के बाद आगे किस तरह की कार्रवाई होगी। इसे लेकर अभी भी चर्चा बना हुआ है। हालांकि जिस तरह से पेपर लीक की खबरें सामने आई है उसने जरूर शिक्षक अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा दिया है।