झारखंड में नर्सों की होगी भर्ती: 320 पदों पर रिम्स में होगी नर्सों की भर्ती, कार्मिक को भेजा गया नियुक्ति प्रस्ताव

Nurses will be recruited in Jharkhand: Nurses will be recruited in RIMS on 320 posts, appointment proposal sent to personnel

Nurse Recruitment: झारखंड में जल्द ही नर्स भर्ती का विज्ञापन जारी हो सकता है। रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है। हालांकि फिलहाल आचार संहिता लागू है, लिहाजा, विधानसभा चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल विभाग की भी मंजूरी होनी है। विभागीय मंजूरी के बाद रिम्स प्रबंधन नियुक्ति का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग को देगा।

नर्सों का चयन लिखित परीक्षा के जरिये होगा। इसके बाद इंटरव्यू भी होगा। मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति होगी। नर्सों की पर्याप्त संख्या से न केवल वर्तमान सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि नई सुविधाओं को भी सुचारू रूप से शुरू किया जा सकेगा। 320 नर्सों की नियुक्ति रिम्स के लिए एक बड़ा कदम है।

यह भर्ती अस्पताल में मौजूदा समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जाएगा। रिम्स में कई बार बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा होता रहा है।

रिम्स में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर भी कई बार समस्याएं बढ़ी है। हालांकि अब नर्सों की भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से बेहतर हो जायेगी। हालांकि माना जा रहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने में नया साल का वक्त आ सकता है।

Related Articles