झारखंड: विधायक के घर के करीब चली गोली, दिन दहाड़े गोलीबारी से मची सनसनी, पुलिस पहुंची मौके पर

Jharkhand: Must have happened near MLA's house, firing in broad daylight created sensation, police reached the spot

Crime News: चुनाव के ठीक पहले विधायक के घर के करीब दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की बतायी जा रही है। दिन-दहाड़े विधायक सुखराम उरांव के घर से कुछ ही दूरी पर ये वारदात हुई है। चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाले रास्ते श्यामरायडीह गांव की ये पूरी घटना है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

 

जांच में गोली का एक खोखा बरामद हुआ है। एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई। जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर अचानक पिस्टल निकाल ली। उसने फायरिंग भी कर दी।

 

इधर, गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी। हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचे युवक भी भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद, चुनावी रंजिश किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

JSSC कर्मचारी का किडनैप:...फिर पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांग रहे किडनैपर को ऐसे दबोचा, ड्यूटी जाने के दौरान किया था अपहरण

Related Articles

close