वोटिंग से पहले हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं को दिये ये निर्देश, FORM 17C लेकर ही बूथ से बाहर निकलना… कहा, गठबंधन के सिपाहियों…

Before voting, Hemant Soren gave these instructions to his workers, to come out of the booth only with FORM 17C... said, soldiers of the alliance...

Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड में आज अंतिम चरण का मतदान है। मतदान से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वो पोलिंग बूथ पर मजबूती से डट जायें।

उन्होंने कहा है कि पहले चरण में इंडी गठबंधन को काफी बढ़त मिली है। दूसरे चरण में उसी बढ़त को बनाये रखना है। हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वोटर्स को हरसंभव सुविधा दें।

हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में कहा है कि … जोहार साथियों,… झारखण्ड में कल दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। कल 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

पहले चरण में झारखण्ड की जनता ने झारखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए एक बहुत बड़ी और दमदार बढ़त बनायी है। अब दूसरे चरण में कल होने वाले मतदान में हम सभी को झारखण्ड को तोड़ने की सोच रखने वाली शक्तियों को करारा जवाब देना है।

उन्होने आगे कहा है कि हमारे जल-जंगल-जमीन पर गिद्ध नजर गड़ाए रखने वालों को करारा जवाब देना है। उन सभी ताकतों को एक होकर करारा जवाब देना है जिन्होंने झारखण्डियों को 20 साल तक जानबूझकर पिछड़ा रखने का काम किया।

सोना झारखण्ड के निर्माण के लिए कल का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। झारखण्ड की वीर, क्रांतिकारी और संघर्षी भूमि में यह चुनाव हो रहा है। न झारखण्ड कभी झुका है, न हम कभी झारखण्ड को झुकने देंगे।

हमारे वीर पुरुखों का निशान, हमारी ताकत, तीर-धनुष है हमारे पास। आदरणीय दिशोम गुरुजी और महान आंदोलनकारियों के संघर्ष को सम्मान देते हुए हमें कल अपनी पूरी ताकत के साथ अपने-अपने बूथ केंद्रों पर मजबूती के साथ डटे रहना है। आप सभी साथी, खासकर बूथ में झामुमो और INDIA गठबंधन के सिपाहियों से कहना चाहता हूं कि कल अपने-अपने बूथों पर जमकर डटे रहें।

झारखंड में आधी आबादी की कमाल: 81 में से 68 विधानसभा में महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पीछे छोड़ा, सिर्फ 13 सीटों पर पुरुष आगे

मतदाताओं को बूथ में कहीं कोई दिक्कत हो तो उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का काम करें। सुबह मॉक पोल होने से पहले आप सभी अपने-अपने बूथ पहुंच जाएं और मतदान खत्म होने के बाद FORM 17C लेकर ही बूथ से निकलें। आप सभी को कल के महासंग्राम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और जोहार! ध्यान रहे! FORM 17C लेना है जरूरी।

Related Articles

close