राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने डाला वोट, कोलाबा विधानसभा के लिए राजभवन में किया मतदान

Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. दोनों राज्यों में मतदान सुबह 7 बजे प्रक्रिया शुरू हुई. मतदाता शाम 5 बजे तक अपना मत डाल सकेंगे. झारखंड में आज (बुधवार) को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य की कुल 38 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केरल उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं.

15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी आज

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. इसलके साथ ही महाराष्ट्री की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. बता दें कि झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. प्रथम चरण में कुल 43 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. जबकि राज्य की बाकी यानी 38 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर यानी शनिवार को आएंगे.

रांची: पुलिस जवान से 73 लाख की धोखाधड़ी, मुख्य आरोपी फरार,मामला दर्ज

Related Articles

close