AUS vs IND 1st Test: 3 तेज गेंदबाज, 1 स्पिनर, पर्थ टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

AUS vs IND 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट होगा. इसमें अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्लेइंग 11 कैसी होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहला टेस्ट नहीं खेल रहे. राहुल अपने बेटे के साथ हैं, जबकि गिल चोटिल हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में स्पिनर्स को मदद कम मिलती है, इसके बाद भी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी पहला टेस्ट खेल सकती है. आइए भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जान लेते हैं.

रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. चौथे नंबर पर विराट कोहली आएंगे. फिर ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल का नंबर लग सकता है. यह खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन के भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ऑस्ट्रेलिया की लेफ्ट-हैंड बैटिंग लाइन-अप में कई स्टार मौजूद हैं. अश्विन हमेशा ही बाएं हाथ के बैटर्स के सामने बढ़िया रहे हैं. ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए अश्विन को मौका मिल सकता है.

अश्विन को क्यों मौका मिल सकता है?

माना जा रहा है कि कंगारू टीम की प्लेइंग 11 में 3 लेफ्ट हैंडर होंगे. इनमें ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं. अश्विन का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार है. यही वजह है कि अश्विन भारत के लिए एक मजबूत हथियार साबित हो सकते हैं. अश्विन ने हमेशा ही स्टीव स्मिथ को भी परेशान किया है.

3 तेज गेंदबाज, रेड्डी कर सकते हैं डेब्यू

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया 3 गेंदबाजों के साथ पर्थ में उतरेगी. आर अश्विन इकलौते स्पिनर हो सकते हैं. जडेजा और सुंदर की जगह बनना मुश्किल है. बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के रहने की उम्मीद है. मीडियम पेसर नीतीश राणा डेब्यू कर सकते हैं.

प्रैक्टिस में क्या दिखा?

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया पर्थ में पसीना बहा रही है. फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान स्लिप कॉर्डन में विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ पहली स्लिप पर देवदत्त पडिक्कल, दूसरी स्लिप पर विराट और तीसरी स्लिप पर केएल राहुल दिखे. गली की पोजिशन पर यशस्वी जायसवाल थे, जबकि वाइड गली पर ध्रुव जुरेल. इसका मतलब है कि यह सभी बैटिंग लाइनअप में नजर आने वाले हैं.

पर्थ टेस्ट के भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

 

Related Articles

close