स्कूल का समय बदला: शिक्षा विभाग ने जारी किया स्कूलों का नया टाइम टेबल, शिक्षकों की हो गयी बल्ले-बल्ले

School timings changed: Education Department released new time table of schools, teachers got worried

School Timing Changed: सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार (21 नवंबर) को शिक्षा विभाग की ओर से समय को लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्कूल चलेगा। स्कूलों के समय में बदलाव की मांग लंबे समय से हो रही थी। आखिरकार नीतीश सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है। इस बीच कुल आठ घंटी में पढ़ाई होगी।

आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड परीक्षा या सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं करना है. अन्य कक्षाओं में अध्ययन का कार्य चलता रहेगा।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक 9:30 बजे विद्यालय शुरू करने का समय होगा जबकि 9:30 से 10 बजे के बीच प्रार्थना करा लेना है। 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक पहली घंटी होगी। 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक दूसरी घंटी होगी।

जबकि तीसरी घंटी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजे तक होगी वहीं 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक लंच होगा। लंच के बाद चौथी घंटी 12 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी और एक बजकर 20 मिनट तक चलेगी। 1:20 से दोपहर 2 बजे तक पांचवीं घंटी होगी।

उसके बाद 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी घंटी, 2:30 से 3:20 तक सातवीं और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी। यानी हर घंटी 40 मिनट की है।

महंगाई भत्ता बढ़ा: राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर, 3% डीए बढ़ाने का फैसला, जानिये अब कितना मिलेगा महंगाई भत्ता

यहां देखें आदेश….

 

Related Articles

close