Change Rules: नियमों में हुआ बदलाव : Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जानें नया नियम, 1 दिसंबर ने नहीं आएगा OTP!

Change Rules: डिजिटल इंडिया के तहत देश में हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करता है. साथ ही इनमें 50 फीसदी लोग तो ऐसे हैं जिन्हें बैंक जाए एक साल से भी ज्यादा समय हो जाता है. लेकिन ऑनलाइन पैमेंट का फायदा तो है, लेकिन नुकसान भी बहुत है. कई लोगों की मेहनत की कमाई पलभर में डिजिटली ठग लूट लेते हैं. साथ ही संबंधित व्यक्ति के पास परेशान होने के अलावा कुछ नहीं बचता. जिसको लेकर अब टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया गंभीर दिखाई दे रही है. सिर्फ चार दिन बाद यानि 1 दिसंबर से किसी के भी मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आना बंद हो जाएगा. क्योंकि ज्यादातर फ्रॅाड इसी ओटीपी की वजह से सामने आ रहे हैं…

TRAI ने बढ़ाई समय सीमा

आपको बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्राड को रोकने के लिए गंभीर कदम उठाएं हैं. जिसके तहत ओटीपी मैसेज की ट्रेसेबिलिटी को लागू करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के पास पहले 31 अक्टूबर तक का समय था. जिसकी समय सीमा को बाद में बढ़ा दिया गया. नई जानकारी के मुताबिक जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा 31 नवंबर तक बढ़ा दी थी. अब जब नवंबर में इसकी समय सीमा समाप्त होने जा रही हैं तो टेलिकॉम कंपनियों को कॉमर्शियल मैसेज और OTP मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करना होगा.

देर से आएगा ओटीपी

अगर जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल 1 दिसंबर से ट्रेसबिलिटी नियम को लागू करती हैं तो यूजर्स को देर से ओटीपी प्राप्त होगा. यही नहीं ऐसे में अगर आप बैंक या फिर रिजर्वेशन जैसा कुछ काम करते हैं तो भी आपका ओटीपी देर से पहुंचेगा.. दरअसल TRAI ने इस तरह का कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई बार फेक ओटीपी मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों के डिवाइस का एक्सेस पा लेते हैं और इससे लोगों को भारी नुकसान होता है. TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इसे सख्ती के साथ लागू करने का फैसला लिया है.

...चलती बस में इंस्पेक्टर की हो गयी मौत, 32 साल के इंस्पेक्टर के नाम से थर्राते थे मुठभेड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

Related Articles

close